केंद्रीय अनुसंधान संस्थान, कसौली (के.अनु.सं. कसौली) की सरकारी वेबसाइट का विकास सामान्य जनता को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए किया गया है। यद्यपि इस वेबसाइट की विषयवस्तु की स्पष्टता और सहमति के लिए सभी संभव प्रयास किए गये है तथापि इसे कानूनी टिप्पणी के रूप में नहीं माना जाना चाहिए अथवा इस उद्देश्य के लिए प्रयोग में नहीं लाया जाना चाहिए। वेबसाइट की विषयवस्तु में बिना किसी पूर्व सूचना के परिवर्तन किया जा सकता है। वेबसाइट की विषयवस्तु और संबन्धित अधिनियम, नियमों, नियामक नीति में सन्निहित अभिव्यक्ति आदि के बीच भिन्नता की स्थिति में बाद वाली अथार्त नियमावली मान्य होगी। के.अनु.सं. कसौली इस वेबसाइट के उपयोग संबंधी सीमारहित अप्रत्यक्ष अथवा प्रभावी हानि अथवा नुकसान सहित अथवा किसी खर्चे हानि अथवा नुकसान उपयोग आंकड़ों के अनुपयोग के लिए किसी भी स्थिति में उत्तरदायी नहीं होगा।
संशयात्मक और संदेह की स्थिति में उपयोगकर्ताओं को परामर्श दिया जाता है कि वे जानकारी को विभाग(विभागों) तथा/ अथवा स्रोत(स्रोतों) से सत्यापित /जांच लें तथा उसे उपयोग में लाने से पहले समुचित व्यावसायिक परामर्श ले लें।
ये निबंधन एवं शर्तें भारतीय क़ानूनों के अनुसार शासित और प्रभावित होंगी। इन निबंधन और शर्तों में उत्पन्न किसी भी विवाद का निपटान भारतीय न्यायालयों के अधीन होगा।
इस वेबसाइट पर डाली गयी जानकारी में सरकारी/निजी संस्थाओं द्वारा तैयार और मैनटेन की गयी जानकारी में हाइपर टैक्सट लिंक अथवा प्वाइंटर सम्मिलित हो सकते हैं। के.अनु.सं. कसौली इन लिंक्स और प्वाइंटरर्स को केवल आपकी जानकारी और सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया गया है। जब आप बाहरी वेबसाइट के लिंक का चयन करते हो तो आप के.अनु.सं. वेबसाइट को छोड़ देते हो और बाहरी वेबसाइट के मालिको/प्रायोजको की गोपनीयता और सुरक्षा नीतियों के अधीन हो जाते हो।
के.अनु.सं. कसौली हर समय इन लिंक्ड पृष्ठों की उपलब्धता की गारंटी नहीं देता है। संस्थान लिंक्ड वेबसाइट में सन्निहित कॉपीराइट की हुई विषयवस्तु के उपयोग को प्राधिकृत नही कर सकता है। इसलिए उपयोगकर्ताओं को परामर्श दिया जाता है कि वे ऐसे प्राधिकरण के लिए लिंक्ड वेबसाइट के मालिको से अनुरोध करें।
के.अनु.सं. कसौली इस बात की गारंटी नहीं देता कि लिंक्ड की हुई वेबसाइट्स भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करती है। के.अनु.सं. कसौली आपके इन वेबसाइट को विजिट करने और उन्हे चलाने के लिए किसी भी वस्तु अथवा सेवा की प्रमाणिकता और उपलब्धता न तो कुछ पृष्ठांकित करता है और न ही कोई राय अथवा न वारंटी देता है और न ही उत्तरदायित्व को स्वीकारता है और न ही प्रत्यक्ष अथवा फलस्वरूप होने वाले किसी नुकसान और हानि अथवा अन्तर्राष्ट्रीय अथवा स्थानीय नियमों के उल्लंघन के दायित्व को स्वीकारता है।